JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण, कन्हैया कुमार के साथ छात्रों के प्रदर्शन का किया समर्थन

deepika-padukone-reached-jnu-supported-students-protesting-against-violence
अंकित सिंह । Jan 7 2020 8:39PM

जेएनयू में हमला, संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में देशभर में हजारों लोगों के सड़कों पर उतरकर किए गए प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में दीपिका ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पहुंची। इस दौरान दीपिका ने जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की, जो हिंसा में जख्मी हो गई थीं। दीपिका शाम 7.45 बजे जेएनयू पहुंचीं। यहां वो करीब 10 मिनट तक रूकी। हालांकि उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे जो आजादी-आजादी के नारे लगा रहे थे। 

इससे पहले जेएनयू में हमला, संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में देशभर में हजारों लोगों के सड़कों पर उतरकर किए गए प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में दीपिका ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने आईं 34 वर्षीय अभिनेत्री दीपिका ने कहा कि यह जरूरी है कि लोग बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करें। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा ने दीपिका पादुकोण की मूवी 'छपाक' के बॉयकाट को लेकर ट्वीट किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़