कौशांबी में फांसी से लटकता हुआ मिला 75 वर्षीय बुजुर्ग की लाश, जांच में जुटी पुलिस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 16 2022 5:48PM
कौशांबी में 75 वर्षीय वृद्ध ने आत्महत्या की।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिंह ने कहा कि वृद्ध ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है।
कौशांबी (उत्तर प्रदेश)। कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय वृद्ध ने घर के अंदर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थानाध्यक्ष कोखराज गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के रहने वाले राधे रमण (75) का शव आज उनके घर के एक कमरे में फांसी से लटकता हुआ मिला।
इसे भी पढ़ें: कब होगा एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार ? नई तारीख आई सामने, पवार ने उठाए थे सवाल
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिंह ने कहा कि वृद्ध ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़