चुनाव होर्डिंग पर बलात्कार के दोषी की तस्वीर, महिला आयोग ने EC को भेजा नोटिस
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मंगलवार की सुबह तक एक रिपोर्ट मांगी है।
नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पंजाब में एक चुनाव होर्डिंग पर 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले के दोषी की कथित रूप से तस्वीर लगाये जाने को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग को एक नोटिस जारी किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मंगलवार की सुबह तक एक रिपोर्ट मांगी है। होशियारपुर जिला चुनाव कार्यालय द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कथित तौर पर होर्डिंग लगाए गए थे। दिल्ली में 16 दिसम्बर, 2012 को छह लोगों ने चलती बस में 23 वर्षीय एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार किया था और इसके बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
पीड़िता की मां आशा देवी ने आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल को इस मामले से अवगत कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर प्रसारित की जा रही है जिसमें पंजाब में एक आधिकारिक होर्डिंग पर बलात्कार मामले के दोषी मुकेश सिंह की तस्वीर लगी हुई है। मालीवाल ने चुनाव आयोग (ईसी) को नोटिस जारी करते हुए इस मामले को बेहद शर्मनाक और बलात्कार के दोषी का महिमा मंडित करने का प्रयास बताया। उन्होंने नोटिस में उल्लेख किया कि इससे न केवल पीड़िता के माता-पिता बल्कि यौन हिंसा की शिकार सभी पीड़िताओं को बहुत पीड़ा और दुख हुआ है।
इसे भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका HC में दाखिल
डीसीडब्ल्यू ने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की और ईसी से अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को कहा। डीसीडब्ल्यू ने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के नाम और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है। मालीवाल ने कहा, ‘आयोग ने भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसे सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी मांगी है।’
चंद्रयान-2 की पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें:
अन्य न्यूज़