Dal Lake से सटे गांवों में Medical Emergency की स्थिति में राहत पहुँचायेगी Dalpari Ambulance

Kashmir Dalpari Ambulance
Prabhasakshi

डलपरी से रोजाना 100 लोग लाभ ले रहे हैं। डलपरी एंबुलेंस रात के समय भी गश्त करती रहेगी ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी सेवाएं ली जा सकें। बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन की पहली पर शुरू की गयी इस एंबुलेंस में एक पायलट भी हमेशा तैनात रहेगा।

श्रीनगर की ऐतिहासिक डल झील से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को लिए एक खास एंबुलेंस सेवा शुरू की गयी है जिसे डलपरी नाम दिया गया है। डलपरी के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सांसद और भाजपा नेता विनय सहस्रबुद्धे मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेवा के चलते डल झील के इर्दगिर्द बसे गांवों के लोगों को बड़ा लाभ पहुँचेगा। हम आपको बता दें कि डलपरी नामक इस एंबुलेंस में डॉक्टर, नर्स के अलावा लैब तकनीशियन भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे। डलपरी एंबुलेंस में दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। डलपरी एंबुलेंस की शुरुआत होते ही इसका लाभ लोगों को मिलने लगा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने श्रीनगर में 100 ई-बसों की शुरुआत की

बताया जा रहा है कि इससे रोजाना 100 लोग लाभ ले रहे हैं। डलपरी एंबुलेंस रात के समय भी गश्त करती रहेगी ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी सेवाएं ली जा सकें। बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन की पहली पर शुरू की गयी इस एंबुलेंस में एक पायलट भी हमेशा तैनात रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़