चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ अलीबाग के पास पहुंचा, पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 3 2020 5:25PM
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवात के मुंबई से 95 किलोमीटर दूर अलीबाग के पास पहुंचने की प्रक्रिया अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे आरंभ हो गई थी।
मुंबई। चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’, महाराष्ट्र के तट पर अलीबाग के पास पहुंच गया है जिसके चलते 110 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति से हवाएं चल रही हैं, भारी वर्षा हो रही है और कई पेड़ तथा बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं। यह जानकारी रायगढ़ जिले के एक अधिकारी ने दी। जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि चक्रवात से रायगढ़ से 87 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन का दिवे आगर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कलेक्टर ने कहा, ‘‘तेज हवाओं से श्रीवर्धन और अलीबाग में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि अभी तक 13,541 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने (रायगढ़ में) तटीय क्षेत्र के पास के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले 62 गांवों की पहचान की है और वहां अतिरिक्त एहतियात बरत रहे हैं।’’ उन्होंने लोगों से अपील की वे अपनी सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार सुबह तक घरों के भीतर ही रहें। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवात के मुंबई से 95 किलोमीटर दूर अलीबाग के पास पहुंचने की प्रक्रिया अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे आरंभ हो गई थी।Maharashtra: A team of National Disaster Response Force (NDRF) at work in Alibaug, Raigad district. #CycloneNisarga
— ANI (@ANI) June 3, 2020
(source: NDRF) pic.twitter.com/5KIHcrQfDT
इसे भी पढ़ें: निसर्ग तूफान से टेंशन में बॉलीवुड सितारे, मुंबईवासियों को सावधान रहने की अपील की
आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘घने बादलों का दाहिना हिस्सा महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र, खासकर रायगढ़ जिले से होकर गुजर रहा है। यह आगामी तीन घंटे में मुंबई और ठाणे जिलों में प्रवेश करेगा।’’ इस बीच कलेक्टर ने कहा कि गिरे हुए पेड़ों और बिजली के खंभों को अगले कुछ दिनों में हटा दिया जाएगा और नये खंभे लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘रायगढ़ के केवल तटीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि रोहा, ताला, सुधागढ़, खालापुर, मानगांव, पनवेल और पोलादपुर जैसे इलाकों के निवासियों को भी पूरी तरह सतर्क रहना होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़