Cyclone Biparjoy: अमित शाह ने रद्द किया तेलंगाना दौरा, गुजरात के लिए हो सकते हैं रवाना

amit shah
ANI
अंकित सिंह । Jun 14 2023 4:09PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय के कारण अमित शाह की स्थिति की समीक्षा करने की आवश्यकता के कारण उनकीकी तेलंगाना यात्रा रद्द कर दी गई है। माना जा रहा है कि अमित शाह खुद गुजरात के लिए रवाना हो सकते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया गया है। अमित शाह खुद चक्रवात की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। गुजरात पर बिपारजॉय चक्रवात का प्रभाव अधिक है। इस वजह से उनका तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय के कारण अमित शाह की स्थिति की समीक्षा करने की आवश्यकता के कारण उनकीकी तेलंगाना यात्रा रद्द कर दी गई है। माना जा रहा है कि अमित शाह खुद गुजरात के लिए रवाना हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah in Telangana: खम्मम में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह, 15 जून को ‘RRR’ और ‘बाहुबली’ फिल्म के निर्देशक से करेंगे मुलाकात

ओडिशा यात्रा भी रद्द

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 17 जून को होने वाली ओडिशा यात्रा को चक्रवात बिपारजॉय के कारण हुई असाधारण स्थिति के मद्देनजर रोक दिया गया है। भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए, राज्य भाजपा महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि केंद्र सरकार चक्रवात बिपारजॉय से उत्पन्न स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बेहद व्यस्त हैं क्योंकि गुजरात में स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और चक्रवात के कारण नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: एक तमिल को भी बनाया जा सकता है देश का पीएम, अमित शाह के बयान पर स्टालिन ने पूछा- आप पीएम मोदी से नाराज क्यों हैं?

तेलंगाना में होनी थी बड़ी सभा

अमित शाह बृहस्पतिवार को सुपरहिट फिल्म निर्माता एस. एस. राजामौली से मुलाकात करने वाले थे, जो ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के निर्देशक हैं। शाह बुधवार रात को विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचते और बृहस्पतिवार को वह हैदराबाद से लगभग 200 किलोमीटर दूर खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। उनका तेलंगाना दौरा भाजपा के एक महीने तक चलने वाले ‘महा जनसंपर्क अभियान’ का हिस्सा था।’’ पिछले साल मई में शाह ने ‘आरआरआर’ अभिनेता जूनियर एनटीआर से मुलाकात की थी। इसी साल मार्च में उन्होंने अभिनेता राम चरण और उनके पिता तथा तेलुगु सिनेमा के दिग्गज चिरंजीवी से भी मुलाकात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़