संस्कृति मंत्रालय ने ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’कार्यक्रमों के लिए मोबाइल एप की शुरुआत की

Meenakshi Lekhi
प्रतिरूप फोटो

संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को इस एप की शुरुआत की। यह ‘एंड्रॉइड’ और ‘आईओएस’ पर उपलब्ध है और इसमें ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत होने वाली सभी कार्यक्रमों और गतिविधियों का विवरण है।

नयी दिल्ली| संस्कृति मंत्रालय ने ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रमों के लिए एक मोबाइल एप की शुरूआत की है, ताकि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित सभी सूचनाओं तक पहुंच को सक्षम बनाया जा सके।

संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को इस एप की शुरुआत की। यह ‘एंड्रॉइड’ और ‘आईओएस’ पर उपलब्ध है और इसमें ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत होने वाली सभी कार्यक्रमों और गतिविधियों का विवरण है।

इसे भी पढ़ें: सत्ता में आए तो शासन के केजरीवाल मॉडल के साथ दिल्ली नगर निकायों में क्रांतिकारी बदलाव करेंगे: आप

एप में ‘व्हाट्स न्यू’ और ‘वीकली हाइलाइट्स’ जैसे खंड हैं जिससे उपयोगकर्ताओं को सभी समारोहों और गतिविधियों का विवरण मिल सकेगा। ‘होम पेज’ उपयोगकर्ताओं को एप के अंदर दिलचस्प और व्यापक सामग्री का अवलोकन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ स्वतंत्रता के बाद प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है।

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल ने विभिन्न कदमों की घोषणा की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़