गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करना पड़ा भारी! जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया

Jayant Chaudhary
ANI
अंकित सिंह । Dec 23 2024 2:05PM

राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक चिट्ठी में इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पार्टी प्रवक्ता ने अलोचना की थी। इसी के बाद यह फैसला लिया गया है।

केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में साझेदार राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बड़ा एक्शन लिया है। जयंत चौधरी ने पार्टी के अपने सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी द्वारा जारी एक चिट्ठी में इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पार्टी प्रवक्ता ने अलोचना की थी। इसी के बाद यह फैसला लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

विज्ञप्ति में लिखा गया है कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभानव से निरस्त किया जाता है। इससे पहले राज्यसभा में बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, आरएलडी के यूपी प्रवक्ता कमल गौतम, जो दलित समुदाय से हैं, ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शाह की टिप्पणियां अनुचित थीं और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज

गौतम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर लाखों लोगों के लिए न्याय और समानता के प्रतीक हैं। अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियां अनुचित हैं। उनकी (अंबेडकर) आलोचना करना उन लोगों का अपमान है जो उनकी पूजा करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। गौतम ने आगे कहा, "आरएलडी किसी विरोध प्रदर्शन की योजना नहीं बना रही है। लेकिन बीजेपी के साथ हमारे गठबंधन का मतलब डॉ. अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणियों का समर्थन करना नहीं है।" इस बीच, आरएलडी के राज्य महासचिव अजीत राठी ने बताया था कि कमल गौतम द्वारा दिया गया बयान उनकी निजी राय है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़