हरियाणा में 3,748 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, अजय चौटाला को भी हुआ संक्रमण

Covid Cases

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में शुक्रवार को आए नये मामलों में ओमीक्रोन के नौ मामले भी हैं। राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 123 मामले आए हैं जिनमें से 31 का अभी भी इलाज चल रहा है।

चंडीगढ़|  हरियाणा में शुक्रवार को 3,748 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी जजपा के प्रमुख अजय चौटाला शामिल हैं। वहीं, पड़ोसी राज्य पंजाब में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,901 नये मामले आए हैं, जबकि संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

हरियाणा में सबसे ज्यादा 1,879 नए मामले गुरुग्राम जिले में आए हैं। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रमुख अजय चौटाला ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और कहा कि वह पृथकवास में हैं। चौटाला ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और एहतियात बरतने को भी कहा।

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला और दीपेन्द्र सिंह हुडा के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोविड के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य महामारी से जुड़ी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में शुक्रवार को आए नये मामलों में ओमीक्रोन के नौ मामले भी हैं। राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 123 मामले आए हैं जिनमें से 31 का अभी भी इलाज चल रहा है।

पंजाब में, कोविड के 2,901 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,13,976 हो गई है। राज्य में अभी तक महामारी से 16,663 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़