राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का न्यायालय का फैसला एक अच्छी चीज: गुलाम नबी आज़ाद

 Ghulam Nabi Azad
ANI

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश का शुक्रवार को स्वागत किया। आजाद ने यहां पीटीआई- से कहा, फैसला उनके (राहुल) पक्ष में आया है। यह अच्छी चीज है।

जम्मू। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश का शुक्रवार को स्वागत किया। आजाद ने यहां पीटीआई- से कहा, फैसला उनके (राहुल) पक्ष में आया है। यह अच्छी चीज है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence | नहीं थम रहा मणिपुर में हिंसा का सिलसिला! उग्रवादियों ने तीन लोगों की हत्या की

कांग्रेस द्वारा फैसला पक्ष में आने का श्रेय राहुल को दिए जाने के सवाल पर आजाद ने कहा, मैं इसका श्रेय किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि उच्चतम न्यायालय को दूंगा। उच्चतम न्यायालय ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़