हिमाचल के हमीरपुर और सोलन में 30 जून तक बढ़ाया गया कोविड-19 कर्फ्यू
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से एक चौथाई मामले हमीरपुर जिले में हैं।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन जिलों में अधिकारियों ने सोमवार को कोविड-19 कर्फ्यू 30 जून तक बढ़ा दिया। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से एक चौथाई मामले हमीरपुर जिले में हैं। राज्य में घातक विषाणु संक्रमण के अब तक 214 मामले सामने आए हैं जिनमें से हमीरपुर में 63 और सोलन में 21 मामले हैं। राज्य में कोविड-19 से अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की तादाद 1.39 लाख के करीब, 24 घंटे में रिकॉर्ड 6977 ताजा केस
अधिकारियों ने बताया कि 10 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले 214 पर पहुंच गए हैं। राज्य में सामने आए कोविड-19 के 10 नये मामलों में से चार चंबा से, तीन शिमला से, दो कांगड़ा से और एक हमीरपुर से है। इनमें से चार-चार लोग मुंबई और तमिलनाडु से लौटे हैं जबकि दो अहमदाबाद से वापस आए हैं।
Coronavirus curfew extended in Himachal Pradesh's Hamirpur district till June 30: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2020
अन्य न्यूज़