कोरोना वायरस: चार देशों के नागरिकों को तीन मार्च तक जारी वीजा निलंबित
परामर्श में कहा गया है कि उन सभी विदेशी नागरिकों को जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई-वीजा अब तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाते हैं जिन्होंने चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान की एक फरवरी या उसके बाद यात्रा की है और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है।
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के दो ताजा मामले सामने आने के एक दिन बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक यात्रा परामर्श जारी करके तीन मार्च को या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी नियमित वीजा या ई-वीजा निलंबित कर दिया जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। कोरोना वायरस को लेकर उभरते वैश्चिक परिदृश्य को देखते हुए सरकार ने नया यात्रा परामर्श मंगलवार को जारी किया, जो पूर्व के सभी परामर्शों की जगह लेता है। साथ ही परामर्श में तीन मार्च तक जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को जारी आगमन पर वीजा (वीओए) निलंबित कर दिया है, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। परामर्श में कहा गया है कि जिन लोगों के भारत की यात्रा करने के न टाल सकने वाले कारण हैं वे निकटतम भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं। इससे पहले चीन के नागरिकों को पांच फरवरी या उससे पहले जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई-वीजा को निलंबित किया गया था। यह अभी भी लागू रहेगा।
Government sources: 24 people including 3 Indians and 21 Italian nationals residing in a hotel of South Delhi have been shifted to Indo-Tibetan Border Police (ITBP) camp for testing of #Coronavirus. Their test results will come tomorrow.
— ANI (@ANI) March 3, 2020
परामर्श में कहा गया है कि उन सभी विदेशी नागरिकों को जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई-वीजा अब तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाते हैं जिन्होंने चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान की एक फरवरी या उसके बाद यात्रा की है और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। परामर्श के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों के अधिकारियों, ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड धारकों, उल्लेखित देशों के विमान चालक दल सदस्यों को देश में प्रवेश करने पर लगी रोक में छूट दी गई है। हालांकि, उनके लिए जांच अनिवार्य है। परामर्श में कहा गया, ‘‘किसी भी हवाई अड्डे से अतंरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिये भारत में प्रवेश करने वाले यात्रियों को एक फॉर्म के जरिये व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, भारत में पता, यात्रा इतिहास आदि की सूचना हवाई अड्डे पर मौजूद स्वास्थ्य एवं आव्रजन अधिकारियों को देनी होगी।’’ इसमें कहा गया, ‘‘ चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, हांगकांग, मकाउ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से आने वाले यात्रियों (भारतीय और विदेशी) की हवाई अड्डे पर प्रवेश करने से पहले जांच की जाएगी।’’
परामर्श से भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई कि वे चीन,ईरान, दक्षिण कोरिया और इटली की यात्रा न करें और कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की गैर जरूरी यात्रा से बचें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आगरा में छह लोगों के नमूनों की जांच में वायरस पाए गए हैं और उन्हें पृथक रखा गया है। मंत्रालय के मुताबिक ये लोग दिल्ली के 45 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे और इनमें परिवार के भी सदस्य शामिल हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला यह व्यक्ति आगरा में इन लोगों से मिलने गया था। उन्होंने बताया कि छह लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है और संक्रमण की पुष्टि के लिए नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है।
अन्य न्यूज़