कोरोना वायरस: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने दिल्ली को लॉकडाउन किए जाने की जानकारी दी है। केजरीवाल ने कहा हमने दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला कल सुबह 6 बजे (23 मार्च) से 31 मार्च 2020 की रात 12 बजे तक किया है।
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर है। चीन, इटली, ईरान में तो कोरोना वायरस ने प्रचंड स्तर पर तबाही मचाई है। अब तक कोरोना वायरस के कारण 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है अबतक भारत में 350 से ज्यादा कोरोना से संक्रमित लोगों की पुष्टि हो चुकी है। भारत में दिन प्रति दिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। अब तब मौतें 7 ही हैं। ये अंकड़ा बढ़े न इस लिए भारत सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर प्रयास कर रही है। कोरोना के कहर को कम करने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद भारत के कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली और यूपी के 15 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, दिल्ली-NCR समेत UP के 15 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने दिल्ली को लॉकडाउन किए जाने की जानकारी दी है। केजरीवाल ने कहा हमने दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला कल सुबह 6 बजे (23 मार्च) से 31 मार्च 2020 की रात 12 बजे तक किया है। दिल्ली में तालाबंदी के दौरान निजी बसों, ऑटो, ई-रिक्शा सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीटीसी बस बेड़े का 25 फीसदी हिस्सा दिल्ली की सड़कों पर लोगों को आवश्यक सेवाओं में शामिल करने के लिए जारी रहेगा। दिल्ली में सभी घरेलू उड़ानों पर कल से 31 मार्च तक प्रतिबंध।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना के कहर को कम करने के लिए इस कदम को उठाया है।
During the lockdown in Delhi, no document or proof will be sought from a person if they say that they are out on streets to provide or avail any essential service: Chief Minister Arvind Kejriwal https://t.co/y7BDkaEody pic.twitter.com/8CvSptzvM6
— ANI (@ANI) March 22, 2020
अन्य न्यूज़