कोरोना वायरस: आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 831 नए मामले आए सामने
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2020 7:39PM
ताजा बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,176 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,673 रह गई। राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। यह करीब पांच महीने में संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की सबसे कम संख्या है।
अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,64,674 हो गई। ताजा बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,176 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,673 रह गई। राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। यह करीब पांच महीने में संक्रमण से एक दिन में मरने वालों की सबसे कम संख्या है।
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कुल 8,45,039 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और मृतक संख्या बढ़कर 6,962 हो गई है। पिछले 24 घंटे में केवल तीन जिलों में संक्रमण के 100 से 150 नए मामले सामने आए, चार जिलों में 50 से 100 और छह अन्य जिलों में 50 से कम नए मामले सामने आए। कृष्णा जिले में पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक 145 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल 97.88 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमित पाए जाने की दर गिरकर 8.83 प्रतिशत हो गई है।Andhra Pradesh reports 831 new #COVID19 cases, six fatalities and 1,176 recoveries. Infection tally rises to 8,64,674, death toll reaches 6,962. There are 12,673 active cases of the disease in the state at present.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़