कोरोना मरीज का आया 1.80 करोड़ का बिल, सोमनाथ भारती और मनीष तिवारी ने की कार्रवाई की मांग

Max
प्रतिरूप फोटो

कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक मरीज दिल्ली में स्थित मैक्स अस्पताल में 28 अप्रैल को एडमिट हुआ था। जिसे 6 सितंबर को डिस्चार्ज करते हुए अस्पताल ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए का बिल थमा दिया।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते निजी अस्पतालों की मनमानी के मामले सामने आए। राजधानी दिल्ली के मैक्स अस्पताल ने कोरोना के इलाज के लिए एडमिट हुए एक मरीज को 1 करोड़ 80 लाख रुपए का बिल थमा दिया। जिस पर आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सवाल खड़ा किया और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से जरूरी कार्रवाई करने की बात कही। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर का आरंभ! 24 घंटे में 43 हजार से भी ज्यादा मामले, केरल-मुंबई बना बड़ा हब 

क्या है पूरा मामला ?

कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक मरीज दिल्ली में स्थित मैक्स अस्पताल में 28 अप्रैल को एडमिट हुआ था। जिसे 6 सितंबर को डिस्चार्ज करते हुए अस्पताल ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए का बिल थमा दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी विधायक ने अस्पताल से बात की और ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमनाथ भारती के पास एक दिन पहले एक महिला आई थी। जिसने मैक्स अस्पताल में कोरोना से संक्रमित पति के इलाज का बिल दिखाया था, जो 1 करोड़ 80 लाख रुपए का था। जिसे देखकर सोमनाथ भारती चकित रह गए थे। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। 

इसे भी पढ़ें: छोटे उद्योगों पर पड़ रहा कोरोना का असर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बकाया ऋण बने चिंता 

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से इसकी शिकायत की। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मरीज की स्थिति काफी ज्यादा गंभीर थी। उन्हें मधुमेह की समस्या थी और हाइपरटेंशन था। मरीज के गॉल ब्लाडर में भी दिक्कत थी। अस्पताल ने कहा कि मरीज को जब डिस्चार्ज किया जा गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में हमें जानकारी नहीं दी और वो इलाज से खुश थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़