गुरुग्राम में 1.20 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

cyber fraud
creative common

पूछताछ के दौरान पता चला कि विश्वास कुमार उत्तर प्रदेश में पीएनबी की कायमगंज शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता था और धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता रोहित शर्मा ने खोला था।

गुरुग्राम पुलिस ने 1.20 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पंजाब नेशनल बैंक का उप प्रबंधक है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने इस धोखाधड़ी के सिलसिले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस धोखाधड़ी में शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न का वादा कर लोगों को ठगा गया था। मानेसर स्थित साइबर पुलिस थाने में एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई।

व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसके साथ 1.20 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एटाके मूल निवासी रोहित शर्मा और फर्रुखाबाद के मूल निवासी विश्वास कुमार को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि विश्वास कुमार उत्तर प्रदेश में पीएनबी की कायमगंज शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता था और धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता रोहित शर्मा ने खोला था।

एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने कहा, रोहित शर्मा और विश्वास कुमार द्वारा एककंपनी के नाम पर गलत पते पर खाता खोला गया था, फिर उसी बैंक खाते को रोहित शर्मा ने साइबर ठगों को एक लाख रुपये में उपलब्ध कराया। हम उन दोनों से पूछताछ कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़