अच्छी खबर! दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसद के नीचे
दिल्ली में उससे पहले शनिवार को कोविड-19 के 1412 नये मामले सामने आये थे। यहां एक अगस्त के बाद कोरोना वायरस के नये मामलों में उतार-चढ़ाव देखे गये हैं। यहां एक अगस्त को कोरोना वायरस के 1118 नये मामले सामने आये थे।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने अन्ना हजारे को लिखा पत्र, कहा- आप सरकार के खिलाफ ‘जन आंदोलन’ में दें साथ
दिल्ली में उससे पहले शनिवार को कोविड-19 के 1412 नये मामले सामने आये थे। यहां एक अगस्त के बाद कोरोना वायरस के नये मामलों में उतार-चढ़ाव देखे गये हैं। यहां एक अगस्त को कोरोना वायरस के 1118 नये मामले सामने आये थे। उसके अगले तीन दिन तक रोज 1000 से कम नये मरीज सामने आये। पांच अगस्त से लेकर नौ अगस्त तक रोज इस महामारी के नये मामले फिर 1000 के ऊपर चले गये तथा दस अगस्त को 707 लेागों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। ग्यारह अगस्त और 22 अगस्त के बीच तीन दिन रोज 1000 से कम नये मामले सामने आये। 13 अगस्त को 956, 16 अगस्त को 652 तथा 17 अगस्त को 787 नये मरीज सामने आये। आंकड़ों के अनुसार जिन दिनों में कोरोना वायरस के मामले 1000 से कम आये उन दिनों भी औसत 20000 से कम जांच रहीं। दिल्ली में रोजाना औसतन 20000 जांच की जा रही है।
मामलों में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, ‘‘एक ऐसा वक्त था जब संक्रमण दर 40 फीसद से अधिक थी , फिर वह घटकर 30 फीसद हुआ और अब यह दस फीसद के नीचे है। एक से डेढ़ फीसद का अंतर हो सकता है।’’ जैन कहते रहे है कि यहां इलाज के लिए पहुंच रहे लोगों में 33 फीसद दिल्ली के बाहर से हैं। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी एल शेरवाल ने कहा, ‘‘ करीब करीब सभी चीज खुल रही हैं..लेकिन यदि मामले 2000 के पार जाते हैं तो यह चिंता का कारण है। थोड़ी वृद्धि हुई है लेकिन हम नहीं कहेंगे कि यह चिंताजनक है, जब तक यह बीमारी हल्की या बिना लक्षण वाला है। मृत्युदर नियंत्रण में है और यह हम सभी के लिए राहत की बात है। लोग एहतियात बरत रहे हैं।आज दिल्ली में 1,061 नए #COVID19 मामले, 1,200
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020
डिस्चार्ज / रिकवरी / माइग्रेट और 13 मौतें दर्ज की गई। अब कुल मामलों की संख्या 1,62,588 है जिसमें 1,46,588 रिकवर मामले, 11,626 सक्रिय मामले और 4,313 मौतें शामिल हैं : दिल्ली सरकार pic.twitter.com/470gbNVblh
अन्य न्यूज़