कोरोना संकट: कांग्रेस ने पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की
कांग्रेस नेता ने पूछा कि अब जब वेंटिलेटर एवं मास्क की ‘भयंकर कमी’ है तो ये सब कब तक उपलब्ध होगा? सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनेइन दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिए।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो के माध्यम से जारी एक बयान में कहा, ‘‘आदरणीय प्रधान मंत्री जी, 22 मार्च को देश के डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पूरे देश ने ताली व थाली तो बजाई पर वो पूछ रहे हैं कि देश के रखवालों की रखवाली कब होगी? इस देश के डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से किए गए आपराधिक खिलवाड़ की सज़ा कब और किसे देंगे, कृपया देश को इस का जबाब दें।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ एक फ़रवरी से 2 मार्च, 2020 यानी 31 दिन तक स्वास्थ्य मंत्रालय व कपड़ा मंत्रालय ने स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट) बनाने के मापदण्ड ही निर्धारित नहीं किए और एक दूसरे के पाले में गेंद फेंकते रहे। नतीजा यह हुआ कि पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट का बनना ही शुरू नहीं हो पाया।2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 24, 2020
Dear PM,
Pl tell the Nation today-
1. After giving test licences to 14 companies, why only leave 1 Gujarat Co eligible by changing conditions?
2. Why insist upon FDA/EC certification?
3. Why is the cost of test ₹4,500?
4. Will Auyshman Bharat cover it for free?#COVID2019 pic.twitter.com/lUaoqEcMHx
इसे भी पढ़ें: विधायकों को तोड़ने की संस्कृति से लोकतंत्र को गंभीर खतरा: भाकपा
वाणिज्य मंत्रालय ने पाँच दिन पहले तक यानी 19 मार्च, 2020 तक भारत से वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क, फ़ेस मास्क, कवरऑल यानी गाउन व इनके कच्चे माल का निर्यात विदेशों को दस गुना क़ीमत में जारी रखा।’’ कांग्रेस नेता ने पूछा कि अब जब वेंटिलेटर एवं मास्क की ‘भयंकर कमी’ है तो ये सब कब तक उपलब्ध होगा? सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनेइन दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘‘देश के डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों तथा करोना से ग्रस्त मरीज़ों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की सज़ा कब और किसे देंगे? देश जानना चाहता है।
अन्य न्यूज़