महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा केस, एक महिला में मिला BA.5 वैरिएंट

corona test
ANI
अंकित सिंह । Jun 7 2022 6:30PM

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1881 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि एक मरीज BA.5 वैरिएंट का भी मिला है। वर्तमान में महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8432 हो गई है।

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका मतलब साफ है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। इन सबके बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1800 से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1881 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि एक मरीज BA.5 वैरिएंट का भी मिला है। वर्तमान में महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8432 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 878 लोग डिस्चार्ज हुए और किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। 

इसे भी पढ़ें: 'कोरोना काल में लुप्त हो गई थीं पार्टियां', नड्डा बोले- उस वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने राशन से लेकर जरूरी सामान की व्यवस्था की

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे की एक 31 वर्षीय महिला में BA.5 वैरिएंट का पता चला। महिला असिम्प्टोमैटिक थी और होम आइसोलेशन में ठीक हो गई। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में कोरोना को रोकने के लिए उपायों की समीक्षा की गई। खबर के मुताबिक अगर कोरोना वायरस की रफ्तार ऐसे ही बढ़ती रही तो राज्य में आवश्यक प्रतिबंधों को एक बार फिर से लागू किया जा सकता है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1036 नए मामले सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: Boris Johnson Wins Confidence Vote | ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने विश्वास मत जीता, 359 में से 211 सांसदों ने उन पर भरोसा जताया

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,976 हुई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,85,049 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,976 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,708 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,194 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़