तमिलनाडु में समन्वित प्रयासों से डेंगू से होने वाली मौतों की दर में कमी आई: स्वास्थ्य विभाग

dengue
प्रतिरूप फोटो
creative common

विज्ञप्ति के अनुसार, मृतकों में चेंगलपट्टू जिले की छह वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है। डेंगू के प्रकोप को रोकने और इससे होने वाली मौतों को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि डेंगू विषाणु को नियंत्रित करने के लिए गहन और समन्वित प्रयासों से राज्य में इस बीमारी से होने वाली मौतों की दर और इसके प्रसार को काफी हद तक कम करने में मदद मिली है।

उत्तर-पूर्वी मानसून के दौरान तमिलनाडु में बुखार और डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जनवरी से 5 नवंबर तक तमिलनाडु में डेंगू के 20,138 मामले सामने आए हैं लेकिन इससे प्रभावित लोग सफलतापूर्वक ठीक हो गए हैं। दुर्भाग्य से, उचित इलाज पाने में देरी के कारण 8 लोगों की जान चली गई।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, मृतकों में चेंगलपट्टू जिले की छह वर्षीय एक बच्ची भी शामिल है। डेंगू के प्रकोप को रोकने और इससे होने वाली मौतों को कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अद्यतन सूचना में कहा कि गहन प्रयासों के कारण पिछले वर्षों की तुलना में इस बार डेंगू के मामलों में कमी आई है। विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु में डेंगू के मामलों की संख्या इस साल घटकर 20,138 रह गई, जो 2023 में 29,401 और 2022 में 30,425 थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़