भारत और सऊदी अरब के बीच सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
एक प्रमुख आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने और सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार की रात यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की जो मंगलवार को ‘‘अरब न्यूज’’ में प्रकाशित हुआ है।
रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच आतंकवाद से मुकाबला करने सहित सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग बहुत अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही देश अपने अपने पड़ोस को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सामना कर रहे हैं।
PM Modi to Arab News: Within G20, India & Saudi Arabia have been working together to reduce inequality & promote sustainable development. I'm happy to note that Saudi Arabia will be hosting G20 Summit next year & India will host it in 2022, our 75th anniversary of independence. pic.twitter.com/GHSwx8QoJS
— ANI (@ANI) October 29, 2019
एक प्रमुख आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने और सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए सोमवार की रात यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की जो मंगलवार को ‘‘अरब न्यूज’’ में प्रकाशित हुआ है। मोदी ने किसी भी देश का जिक्र किए बिना कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत और सऊदी अरब जैसी एशियाई शक्तियां अपने अपने पड़ोस में समान रूप से सुरक्षा चिंताओं को साझा करती हैं।’’
इसे भी पढ़ें: यूरोपीय नेताओं के जम्मू-कश्मीर दौरे पर बोलीं प्रियंका, यह बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है
मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की इस खाड़ी देश की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि विशेष रूप से आतंकवाद से लड़ने, सुरक्षा और रणनीतिक मुद्दों के क्षेत्र में हमारा सहयोग बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है। मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अभी हाल ही में रियाद का दौरा किया, जो बेहद सार्थक रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी, रक्षा सहयोग पर एक संयुक्त समिति है जो नियमित बैठकें करती है। हमने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी हित और सहयोग के कई क्षेत्रों की पहचान की है।’’
अन्य न्यूज़