MP उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर फसे पेंच, दिल्ली में चल रहा है मंथन
कमलनाथ भोपाल से टिकट के पैनल को लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं। इससे पहले नाम तय करने शनिवार और रविवार को कमलनाथ के बंगले पर मैराथन बैठक चली।
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर उम्मीदवारों के नाम पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस में टिकट के लिए खंडवा, रैगांव, जोबट सीट पर पेंच फंस गया है। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह से माना जा रहा है कि सोमवार को भी टिकट पर मुहर लगना मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें:खंडवा सीट को लेकर निर्दलीय विधायक ने किया ऐलान, कहा - मेरी पत्नी के अलावा कोई नहीं है उम्मीदवार
आपको बता दें कि बढ़ते विवादों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल के बाद दिल्ली में आलाकमान के साथ नामों पर मंथन करेंगे। कमलनाथ भोपाल से टिकट के पैनल को लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं। इससे पहले नाम तय करने शनिवार और रविवार को कमलनाथ के बंगले पर मैराथन बैठक चली।
इसे भी पढ़ें:MP में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने की अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा
दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।
अन्य न्यूज़