मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा आग का सिलसिला, दतिया जिले में तीन गरीबों किसानों की फसल आग से नष्ट
दिनेश शुक्ल । Apr 5 2021 8:28PM
खेत में भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी, इसी दौरान भूसा बनाते समय आग की चिंगारी निकली और भूसा मशीन में आग लग गई जिससे घु-घू कर मशीन भी मौके पर ही जल गई।
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भांडेर के पडोंखर पुलिस थाना क्षेत्र के चंगपुरा-महारोली रोड पर ग्राम तालगांव मौजे में सोमवार की दोपहर 12 बजे आग लग जाने से तीन किसानों के खेत में खड़ी आठ बीघा गेंहू की फसल जल कर नष्ट हो गई घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पंडोखर और लांच थाना क्षेत्र से 100 डायल पुलिस व 108 एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड वाहन पहुचे जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के दमोह विधानसभा उप चुनाव में 22 उम्मीदवार मैदान में बचे
जानकारी के अनुसार पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम तालगांव मौजे में विसई शाक्य के खेत में भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी, इसी दौरान भूसा बनाते समय आग की चिंगारी निकली और भूसा मशीन में आग लग गई जिससे घु-घू कर मशीन भी मौके पर ही जल गई। वही पास में गेहू की फसल खड़ी थी जिसमें सुखदीन राठौर तीन बीधा, राजाराम जाटव ढाई बीघा, रमू शाक्य ढाई बीधा में आग लग गई और कुछ ही समय में खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग की लपटे देख तलगांव व आस पास खेतों में काम कर रहे लोग आग बुझाने दौड़े और बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक गेंहू की फसल जल चुकी थी।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2800 के पार, 15 लोगों की मौत
बताया गया है कि जिन किसानों के खेतों में खडी गेंहू की फसल जली है उनके पास मात्र इतनी ही जमीन थी। इन किसानों के पास खाने को दाना भी नही बचा है। लोगों ने बताया कि रमू पटवा के लड़के की 30 अप्रैल की शादी भी है रमू पटवा इसी ढाई बीघा गेंहू की फसल पर निर्भर था, वही क्षेत्रीय लोगों ने जिला कलेक्टर से इन पीड़ित किसानों को जल्द ही कार्यवाही कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़