खेरली हाफिजपुर नहर पर पुल का निर्माण कार्य शुरू, कई जिलों को मिलेगा लाभ, 3 करोड रुपए से भी अधिक की धनराशि से होगा निर्माण कार्य पूर्ण

Jewar
PR Image

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का विकास को लेकर एक ही संकल्प है कि विकास कार्यों में समय और गुणवत्ता पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय पर ही कार्य पूर्ण हो और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

कई वर्षों से जेवर विधानसभा क्षेत्र की खेरली हाफिजपुर नहर पर पुल बनाए जाने की मांग आज पूरी हो गई है। इस पुल के बनने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली ही नहीं जनपद बुलंदशहर और गाजियाबाद तथा अलीगढ़ के सैंकड़ों ग्रामों की तकरीबन लाखों आबादी को लाभ मिलेगा। इस पुल का निर्माण कार्य 03 करोड़ 13 लाख रुपए की धनराशि से कराया जाएगा।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का विकास को लेकर एक ही संकल्प है कि विकास कार्यों में समय और गुणवत्ता पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय पर ही कार्य पूर्ण हो और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत आती है, तो संबंधित कार्य के ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि इस पुल के बनने के बाद लोगों को जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी तथा जनपद बुलंदशहर और गाजियाबाद पहुंचने में जाम के झाम से निजात मिलेगी। विगत 7 वर्षों में जेवर ने विकास की बुलंदियों को छुआ है। भीड़भाड़ वाले इलाकों को बेहतर और सुगम बनाने के लिए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

तत्पश्चात जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम कुलीपुरा में पहुंचकर जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी और 01 करोड़ 31 लाख रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ कराया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने विकास कार्यों का शुभारंभ 03 वर्षीय बच्ची कुमारी प्रेषा भाटी से कराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़