कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री के काफिले पर कथित तौर पर जूता फेंका

Kerala Chief Minister
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इस बीच पेरुंबवूर के विधायक एल्डोज़ कुन्नापिल्ली ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्रों के संगठन डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन पर उस वक्त हमला किया जब वह हमले में घायल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को भर्ती कराने के लिए अस्पताल गए थे।

कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले पर कथित तौर पर जूता फेंका। यह काफिला पेरुंबवूर से कोठामंगलम जा रहा था।

घटना के बाद टेलीविजन चैनलों में दिखाया गया कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाईं। कुछ तस्वीरों में अज्ञात लोगों को कार्यकर्ताओं पर हमला करने का प्रयास करते हुए भी देखा गया।

कुरुप्पमपाडी पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ और उन पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच पेरुंबवूर के विधायक एल्डोज़ कुन्नापिल्ली ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्रों के संगठन डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन पर उस वक्त हमला किया जब वह हमले में घायल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को भर्ती कराने के लिए अस्पताल गए थे।

पेरुंबवूर पुलिस ने कहा कि उस घटना के संबंध में भी मामला दर्ज किया गया है। विपक्षी दल का आरोप है कि सरकार राजनीतिक अभियानों के लिए सरकारी तंत्र का उपयोग कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़