AAP के साथ गठबंधन नहीं करेंगी शीला दीक्षित, अकेले लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

congress-will-target-all-seven-lok-sabha-seats-in-delhi-says-sheila-dikshit
[email protected] । Feb 2 2019 4:12PM

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन की संभावना को एक बार फिर खारिज करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हमें सातों सीटों पर चुनाव लड़ना है। किसी के साथ कोई गठबंधन का कोई विचार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: शीला दीक्षित की हुंकार, कहा- लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट जीतेगी कांग्रेस

यह पूछे जाने पर कि उम्मीदवारों की सूची कब जारी होगी तो उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव तिथि का एलान नहीं हुआ है। उम्मीदवारों की घोषणा समय पर हो जाएगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों को निशाना बनाएंगे। दोनों हमारे प्रतिद्वंदी हैं।’ शीला ने कहा कि हम दिल्ली की स्थिति के मुताबिक अपनी रणनीति बनाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़