कांग्रेस 31 अक्टूबर को मनाएगी 'किसान अधिकार दिवस', जिला मुख्यालयों पर देगी धरना

Congress

कांग्रेस ने कहा कि इस ‘सत्याग्रह’ के दौरान किसान आंदोलनों में सरदार पटेल के योगदान तथा इंदिरा गांधी द्वारा शुरू की गई ‘हरित क्रांति’ के बारे में लोगों के बताया जाएगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को ‘किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मनाएगी तथा इसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार के ‘किसान विरोधी’ कृषि कानूनों के खिलाफ यह ‘सत्याग्रह’ किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: भैंस की सवारी करने वाले लालू यादव ने किसानों, पशुओं का ध्यान नहीं रखा: गिरिराज सिंह 

कांग्रेस ने कहा कि इस ‘सत्याग्रह’ के दौरान किसान आंदोलनों में सरदार पटेल के योगदान तथा इंदिरा गांधी द्वारा शुरू की गई ‘हरित क्रांति’ के बारे में लोगों के बताया जाएगा। पार्टी ने कहा कि उसका यह धरना सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़