मोदी को पराजित करने के लिये अब तंत्र मंत्र का सहारा ले रही है कांग्रेस: भाजपा

congress-using-tantra-mantra-to-stop-pm-narendra-modi-says-bjp
[email protected] । Apr 24 2019 5:31PM

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख देवेंद्र भसीन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत का बयान खुद ही इस बात का खुलासा कर रहा है कि प्रधानमंत्री को घेरने के षड्यंत्र में विफल होने के बाद कांग्रेस अब उनके खिलाफ तंत्रमंत्र का सहारा ले रही है।

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में कालसर्प योग होने तथा उनके एक महिला से हारने की संभावना संबंधी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री को घेरने में नाकामयाब रहने के बाद कांग्रेस अब तंत्र मंत्र का सहारा ले रही है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख देवेंद्र भसीन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत का बयान खुद ही इस बात का खुलासा कर रहा है कि प्रधानमंत्री को घेरने के षड्यंत्र में विफल होने के बाद कांग्रेस अब उनके खिलाफ तंत्रमंत्र का सहारा ले रही है। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर भारत माता का मुकुट है, महामिलावट के नेता इसे अलग करना चाहते हैं : शाह

रावत के हाल में हल्द्वानी में दिये उस बयान पर भसीन प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी की कुंडली में कालसर्प योग है और वे एक महिला से चुनाव हार जाएंगे। रावत ने यह भी कहा कि मोदी ईश्वर से प्रार्थना करें कि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव न लड़ें। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस का यह बयान उसकी गहरी निराशा, सत्ता पाने की छटपटाहट और गिरी हुई सोच का प्रतीक है। इससे कांग्रेस नेताओं में मोदी जी को लेकर बैठा खौफ़ साफ़ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल चाहे कोई भी प्रपंच कर लें लेकिन जनता का आशीर्वाद मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि मोदी सत्य की राह पर चल रहे हैं और ईश्वर सत्य की विजय चाहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़