Kanchenjunga Express accident को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, लगाया रेल कुप्रबंधन का आरोप

Congress
ANI
अंकित सिंह । Jun 17 2024 2:00PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।'

पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह भारतीय रेलवे के 'आपराधिक परित्याग' के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराती रहेगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा ने लिखा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुई टक्कर से बेहद व्यथित हूं, जहां कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। दृश्य दर्दनाक हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय दल ने कूचबिहार का दौरा किया

खड़गे ने आगे कहा कि हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पीड़ितों को तत्काल और पूर्ण मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को 'पूरी तरह से कुप्रबंधित' किया है, खड़गे ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, यह कांग्रेस का कर्तव्य है कि वह इस बात को रेखांकित करे कि कैसे मंत्रालय को 'कैमरा-संचालित आत्म-प्रचार के मंच' में बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज की त्रासदी इस कटु वास्तविकता की एक और याद दिलाती है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि लगातार ऐसी दिल दहला देने वाली घटनाओं की फेहरिस्त बनी हुई है। लेकिन सरकार, मंत्रालय या मंत्री ने कुछ नहीं सीखा...अब जब मंत्री वहां (घटनास्थल) जा रहे हैं तो रील बनाएंगे और तारीफ बटोरेंगे यह। हम उस पार्टी से हैं जब ऐसे रेल हादसों के बाद नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था। हमने ऐसे उदाहरण पेश किए हैं... (घटना स्थल पर) जाना आपका कर्तव्य है।' क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।' उन्होंने आगे लिखा कि अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: West Bengal में Kanchanjungha Express को मालगाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, 5 लोग मरे, दर्जनों घायल

वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि इस घटना में मालगाड़ी के ड्राइवर और सहायक ड्राइवर और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की मौत हो गई है। उन्होंने बयाता कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा। सिग्नल की अनदेखी करने वाले ड्राइवर (लोको पायलट) की मौत हो गई और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की भी जान चली गई। अगरतला-सियालदह मार्ग पर सभी रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़