NEET UG और UGC-NET विवाद : कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन

NSUI protests at Jantar Mantar
ANI

नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के दिन संसद का घेराव करने के लिए जुलूस निकालने की योजना बनाई है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एनएसयूआई के सैकड़ों सदस्य जंतर मंतर पर एकत्र हुए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई ने सोमवार को जंतर मंतर पर नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) रद्द करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के दिन संसद का घेराव करने के लिए जुलूस निकालने की योजना बनाई है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एनएसयूआई के सैकड़ों सदस्य जंतर मंतर पर एकत्र हुए। 

हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के किसी जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं दी गई है और ऐसा करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) को रद्द करने की मांग के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गड़बड़ी की घटनाएं स्थानीय या अलग-अलग थीं और उचित तरीके से परीक्षा पास करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के करिअर को जोखिम में डालना ठीक नहीं था। 

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ के मॉल में ‘टॉय ट्रेन’ का डिब्बा पलटने से बच्चे की मौत

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित अनियमितताओं के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। यूजीसी-नेट-2024 परीक्षा 18 जून को देशभर में दो पाली में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़