कांग्रेस अब भी है गुपकर गठबंधन का हिस्सा, साथ लड़ेंगे डीडीसी चुनाव: फारुक अब्दुल्लाह

Farooq Abdullah

कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली। एक दिन पहले कांग्रेस द्वारा आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब्दुल्लाह की यह टिप्पणी आयी है।

जम्मू। पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अब भी गठबंधन का हिस्सा है और वे जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव एक साथ लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से हालांकि इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली। एक दिन पहले कांग्रेस द्वारा आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब्दुल्लाह की यह टिप्पणी आयी है। अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष जी ए मीर आज उनसे मिलने आए और कहा, “हम एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं”। अब्दुल्ला ने शहर के रघुनाथ बाजार में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के गठबंधन से अलग होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा,“वे कहां अलग हो गए हैं? इसे लेकर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है और हम (डीडीसी) चुनाव एक साथ लड़ रहे हैं।” कांग्रेस ने अब तक गठबंधन की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़