Congress ने ओडिशा में सत्ता में आने पर महिला स्वयं सहायता समूहों का ऋण माफ करने का वादा किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 30 2024 6:51AM
महालक्ष्मी गारंटी के तहत प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को प्रति वर्ष एक लाख रुपये वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। नारी न्याय गारंटी में केंद्र सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का भी वादा किया गया है।
कांग्रेस ने ओडिशा में सत्ता में आने पर महिला स्वयं सहायता समूहों का ऋण माफ करने का शुक्रवार को वादा किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी बाहिनीपति ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अगर कांग्रेस ओडिशा में सत्ता में आती है, तो हम पार्टी की नारी न्याय गारंटी के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिला सदस्यों के बैंक ऋण माफ कर देंगे।”
उन्होंने कहा कि पार्टी की महालक्ष्मी गारंटी के तहत प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को प्रति वर्ष एक लाख रुपये वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। नारी न्याय गारंटी में केंद्र सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का भी वादा किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़