कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने रांची में Hemant Soren की पत्नी से मुलाकात की

rahul gandhi and kalpana soren
@Jairam_Ramesh

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गांधी ने यहां एचईसी कॉम्प्लेक्स के ऐतिहासिक शहीद मैदान में एक जनसभा से कुछ मिनट पहले कल्पना सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद-भाकपा (माले) गठबंधन के विधानसभा के पटल पर भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने के बाद यह मुलाकात की है।

रांची। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से सोमवार को यहां मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गांधी ने यहां एचईसी कॉम्प्लेक्स के ऐतिहासिक शहीद मैदान में एक जनसभा से कुछ मिनट पहले कल्पना सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद-भाकपा (माले) गठबंधन के विधानसभा के पटल पर भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने के बाद यह मुलाकात की है। 

रमेश ने कल्पना सोरेन के साथ गांधी की एक तस्वीर भी साझा की। इससे पहले सोमवार को, हेमंत सोरेन ने भाजपा को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हो गए, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। विधानसभा में अपने उत्तराधिकारी चंपई सोरेन द्वारा लाए गए विश्वास प्रस्ताव में भाग लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र द्वारा रची गई साजिश के बाद राजभवन ने उनकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में सोरेन को शुक्रवार को रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने पांच दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़