कांग्रेस नेता निर्मल खत्री राम भक्ति में रंगे, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने का किया ऐलान

nirmal khatri
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 17 2024 10:19AM

इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा कर दी है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वह हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी भले ही इस कार्यक्रम में शामिल न हो रही हो।

फैजाबाद के पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री ने 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने का ऐलान किया है। निर्मल खत्री ने खुद को राम भक्त बताते हुए कहा कि मुझे राम भक्ति पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह कोई पाप नहीं है। खत्री का कहना है कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं प्रभु राम की नगरी का निवासी हूं। अयोध्या मेरी जन्म स्थल और मेरी कर्म भूमि दोनों रही है। सभी धर्म के लोगों को अपने ईष्ट देव पर गर्व करना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा कर दी है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वह हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी भले ही इस कार्यक्रम में शामिल न हो रही हो लेकिन पार्टी ने अपने सदस्यों और नेताओं को कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का कोई निर्देश जारी नहीं किया है। ऐसे में मैं इसे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लूंगा।

निर्मल खत्री ने कहा कि वाल्मीकि जो राम कथा के पहले रचाई था थे उन्होंने लिखा है कि राम धर्म है और धर्म ही राम है। यानी राम जो भी करते हैं वही धर्म हो जाता है। कांग्रेस नेता निर्मल खत्री का कहना है कि मैं धर्म का पाखंड नहीं सहन करता और उसका विरोधी हूं। राजनीतिक लाभ लेने के लिए जो लोग धर्म का सहारा लेते हैं उनका मैं विरोध करता हूं। मुझ में ईश्वर के प्रति भक्ति और आस्था भरपूर है।

 

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कई तीर्थ यात्राएं की है। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल देश की आवाज बंद कर उनकी समस्याओं को उजागर कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़