कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को मजबूत रखा जिसकी वजह से ही मोदी आज प्रधानमंत्री है: गहलोत
गहलोत ने 1970 और 1980 के दशक की याद करते हुए कहा कि धीरे धीरे चीजें बदलीं, तकनीकी विकास हुआ और कम्प्यूटर युग शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि यह सब राजीव गांधी की सोच का ही परिणाम है।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को मजबूत रखा जिसकी वजह से ही नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री हैं। गहलोत ने कहा कि यह गलत धारणा है कि 2014में मोदी सरकार के आने के बाद ही देश में विकास हुआ क्योंकि भारत को आधुनिक बनाने और देश के विकास के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने बहुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को मजबूत रखा और मजबूत लोकतंत्र की वजह से ही नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री हैं।पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय राजीव गांधी नवाचार कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में गहलोत ने कहा कि राजीव की सोच 21 वीं सदी की सोच थी।
#RajivGandhi ji then said, and I quote, "India is an old country but a young nation. I am young, and I too have a dream. I dream of an India, strong, independent and self-reliant and in the front rank of the nations of the world, in the service of mankind."#RajIV2019
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 19, 2019
उन्होंने कहा कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी की क्रांति राजीव गांधी की सोच के कारण संभव हो पायी। पूर्व प्रधानमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए भी काम किया। गहलोत ने 1970 और 1980 के दशक की याद करते हुए कहा कि धीरे धीरे चीजें बदलीं, तकनीकी विकास हुआ और कम्प्यूटर युग शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि यह सब राजीव गांधी की सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल पर ट्रेन या बस या हवाई टिकट बुक किये जा सकते हैं और लोगों को कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। दुनिया भर में जो हो रहा है उसे आप देख सकते हैं और शीघ्र ही किसी से भी संपर्क कर सकते हैं। गहलोत ने कहा कि यह क्षमता इंटरनेट की मदद से आज सबके पास है और यह सिर्फ एक दिन में नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने बताया भाजपा का असली एजेंडा, कहा- ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि यह राजीव गांधी जैसे दूरदर्शी नेताओं की सोच की वजह से संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टियों का चुनाव हारना और जीतना... यह लोकतंत्र की सुंदरता है। उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि पड़ोसी देश को सैन्य शासन का सामना करना पडा।
गहलोत ने कहा कि भारत अपनी सेना पर गर्व महसूस करता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के सिद्वांतों पर चलना सिखाया और देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करवाया। युवाओं को ऐसे नेताओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सूचना एवं प्रोद्योगिकी परियोजनाओं और उन्नयन संबंधी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
अन्य न्यूज़