Cong-JDS सरकार के स्वयं गिरने की प्रतीक्षा करेगी भाजपा: येदियुरप्पा

congress-jds-government-will-wait-for-itself-to-fall-says-yeddyurappa
[email protected] । May 29 2019 7:18PM

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें ऐसा नही लगता कि हमें चुनाव के लिए जाना पड़ेगा। यह निश्चित है कि वे (कांग्रेस व जदएस) एक दूसरे से लड़ते हुये जायेंगे।

बेंगलुरु। भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी, कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जदएस सरकार के स्वयं के अंतर्विरोधों से गिरने की प्रतीक्षा करेगी। उन्होंने राज्य सरकार पर ‘भ्रम का वातावरण’ बनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि या तो सरकार सुचारू रूप से कार्य करे अथवा ’’त्यागपत्र दे एवं घर जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें ऐसा नही लगता कि हमें चुनाव के लिए जाना पड़ेगा। यह निश्चित है कि वे (कांग्रेस व जदएस) एक दूसरे से लड़ते हुये जायेंगे। हमें प्रतीक्षा करनी होगी। हमारे पास 105 (विधायक) हैं। हम प्रतीक्षा करने के लिए तैयार हैं।’’ यहां संवाददाताओं से बात करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘हमारे विधायक भी यह महसूस करते हैं कि यह सरकार अंदरूनी लड़ाई के कारण गिर जायेगी और हमें प्रतीक्षा करनी चाहिये। विधानसभा भंग करने अथवा कुछ और के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: वह बेशकीमती हीरा जिसने मोदी के लिए किया संकट मोचक का काम

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (कांग्रेस-जदएस) सुचारू रूप से काम करना चाहिये अन्यथा इस्तीफा दें और घर जाएं।’’ गौरतलब है कि भाजपा को राज्य की 28 लोकसभा सीटों पर से 25 पर सफलता मिली है और एक निर्दलीय उम्मीदवार उसके समर्थन से विजयी हुआ है। कांग्रेस एवं जदएस को केवल एक-एक सीट जीतने में सफलता मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़