कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में नकारात्मक भूमिका निभा रही है कांग्रेस: भाजपा

BJP

रुड़ी ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों की मदद के वास्ते कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा भी गरीब लोगों को भोजन, मास्क और अन्य राहत सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मोदी सरकार की लड़ाई में कांग्रेस ‘नकारात्मक’ भूमिका निभा रही है। पार्टी ने कहा कि विपक्षी पार्टी के ‘‘असहयोगपूर्ण’’ रवैये ने इसकी प्रासंगिकता पर सवालिया निशान लगा दिया है। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा कि सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों जैसे किसानों, उद्योगपतियों, वेतनभोगियों, गरीबों और महिलाओं की मदद के वास्ते कई राहत कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सच्चाई से बहुत दूर है और जनता को ‘‘गुमराह’’ कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस तरह की ओछी राजनीति करना बंद कर सरकार का सहयोग करना चाहिए। रुड़ी ने कहा, ‘‘दुनिया में कोरोना वायरस के कारण संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मानवता के एक अग्रणी रक्षक के रूप में उभरकर सामने आया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का रवैया न केवल नकारात्मक है बल्कि उसके नेताओं के असहयोगपूर्ण दृष्टिकोण से पार्टी की प्रासंगिकता पर भी एक सवाल खड़ा होता है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से कोरोना संकट की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के लिए देश की जीडीपी की पांच से छह फीसदी राशि के बराबर आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का सोमवार को अनुरोध किया। 

इसे भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन किया जाना चाहिये: नीतीश कुमार

रुड़ी ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों की मदद के वास्ते कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा भी गरीब लोगों को भोजन, मास्क और अन्य राहत सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन भी उपलब्ध कराया है, वित्तीय पैकेज दिया है और मुफ्त एलपीजी कनेक्शन भी दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़