कांग्रेस का किसानों का समर्थन करने का इतिहास रहा है: तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस प्रमुख

Telangana congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

रेड्डी ने कहा कि जिन नेताओं ने 10 साल में अपने वादे पूरे नहीं किए, वे लोगों से उन्हें फिर से जिताने के लिए कह रहे हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा और मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई कि कांग्रेस नेता उनकी सरकार की किसान समर्थक योजनाओं का विरोध कर रहे हैं।

रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुफ्त बिजली देकर किसानों की मदद करने का इतिहास रहा है। रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीआरएस ने वादे के अनुसार गरीबों को दो कमरों का घर नहीं दिया। उन्होंने यह टिप्पणियां कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार रैलियों को संबोधित करते हुए कीं।

उन्होंने कथित तौर पर पूरे न किए गए वादों के बारे में बात करते हुए कहा कि बीआरएस नेताओं ने यह भी आश्वासन दिया था कि वे दलितों को तीन एकड़ जमीन देंगे और कॉलेज बनाएंगे।

रेड्डी ने कहा कि जिन नेताओं ने 10 साल में अपने वादे पूरे नहीं किए, वे लोगों से उन्हें फिर से जिताने के लिए कह रहे हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा और मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़