कांग्रेस ने यूपी में छह समितियों का किया गठन, राज बब्बर बने चुनाव समिति के अध्यक्ष
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है।
नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कुल छह समितियों के गठन की घोषणा की है। पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख राज बब्बर चुनाव समिति की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है।
Raj Babbar to head Congress party's Election Committee for Uttar Pradesh, Gajraj Singh to head Campaign Committee, Rashid Alvi to head Manifesto Committee, Rajiv Shukla to head Media & Publicity Committee and Ajay Kumar Lallu to head Coordination Committee. pic.twitter.com/5U9Oo7xD7Y
— ANI (@ANI) February 23, 2019
बयान के अनुसार, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश से संबंधित छह समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिनमें चुनाव समिति, प्रचार अभियान समिति, चुनाव रणनीति और योजना समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल हैं।
अन्य न्यूज़