पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस बीजेपी हुई आमने - सामने
के के मिश्रा ने कहा कि वर्तमान मे जेपी धनोपिया ही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष है। एक अध्यक्ष के रहते दूसरा अध्यक्ष नियुक्त करना असंवैधानिक है। सरकार का फैसला कोर्ट की अवमानना है।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आयोग की नीति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने नवनियुक्त गौरीशंकर बिसेन की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार में ही ओबीसी आयोग का गठन किया गया था। मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने जेपी धनोपियो को अध्यक्ष बनाया था। और हाईकोर्ट से जेपी धनोपिया को स्टे मिला हुआ है।
इसे भी पढ़ें:नीमच की घटना को लेकर कांग्रेस जांच कमेटी के अध्यक्ष ने बीजेपी मंत्री पर लगाया मामला दबाने का आरोप
आपको बता दें कि कि के के मिश्रा ने कहा कि वर्तमान मे जेपी धनोपिया ही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष है। एक अध्यक्ष के रहते दूसरा अध्यक्ष नियुक्त करना असंवैधानिक है। सरकार का फैसला कोर्ट की अवमानना है।
इसे भी पढ़ें:बिलजी विभाग के शटडाउन के चलते भोपाल में रहेगी पानी की कटौती, यह रहेंगे इलाके
वहीं इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि धनोपिया अध्यक्ष होते तो अध्यक्ष का काम कर रहे होते। बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अल्पमत में नियुक्ति की थी। धनोपिया अब आयोग के अध्यक्ष नहीं थे। वह कांग्रेस के प्रवक्ता के नाते काम कर रहे हैं। और इसी कारण अब आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को बनाया गया है।
अन्य न्यूज़