कांग्रेस और विपक्षी दल किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे: सैनी

Naib Singh Saini
ANI

सैनी ने कहा, ‘‘आप नेता अरविंद केजरीवाल को पंजाब के किसानों को एमएसपी पर सभी फसलों की खरीद का आश्वासन देना चाहिए। दूसरों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। सैनी ने सवाल किया कि कुछ विपक्षी शासित राज्य हरियाणा की तर्ज पर सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर क्यों नहीं खरीद रहे हैं।

यहां मीडियाकर्मियों ने सैनी से पूछा कि क्या वह पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों से कोई अपील करना चाहेंगे जिस पर सैनी ने कहा, ‘‘मैं एक गरीब किसान का बेटा हूं। मैं जानता हूं कि किसानों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है...मैंने खुद खेती की है। मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।’’

पंजाब के किसानों का दावा है कि हरियाणा में प्राधिकारी उन्हें शंभू सीमा से दिल्ली मार्च करने से रोक रहे हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर यह दुष्प्रचार करने का आरोप भी लगाया कि भाजपा सरकार एमएसपी व्यवस्था को खत्म कर देगी।

सैनी ने कहा, ‘‘एमएसपी को बंद नहीं किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस लोगों का विश्वास खो रही है।’’ सैनी ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें किसानों की इतनी चिंता है तो उन्हें हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी पार्टी की सरकारों से कहना चाहिए कि वे सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदें।’’

सैनी ने कहा, ‘‘आप नेता अरविंद केजरीवाल को पंजाब के किसानों को एमएसपी पर सभी फसलों की खरीद का आश्वासन देना चाहिए। दूसरों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़