CAA विरोधी प्रदर्शनों के लिये कांग्रेस और वामपंथी तत्व जिम्मेदार: सदानंद गौड़ा
इस सप्ताह की शुरुआत में सीएए को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन शुरू हुए थे। मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, इन प्रदर्शनों का एकमात्र कारण राजनीतिक दलों का उकसावा है।
अहमदाबाद। केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के लिये बृहस्पतिवार को कांग्रेस और वामपंथी तत्वों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन हालात के लिए राजनीतिक दलों का उकसावा एकमात्र कारण है। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से यह बात कही।
Addressing the Curtain Raiser Ceremony of 5 th Edition of India Pharma 2020 & India Medical Device 2020 along with Shri @mansukhmandviya, Honorable MoS (Chemicals & Fertilizers). pic.twitter.com/ppqXEGL3BQ
— Sadananda Gowda (@DVSadanandGowda) December 19, 2019
उन्होंने कहा, सरकार जब भी कोई फैसला लेती है तो विपक्षी दल उस कदम का विरोध करने लग जाते हैं। हमारी विरोधी, कांग्रेस...के पास अपने राजनीतिक उभार के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसलिये वह इस मुद्दे को भुनाना चाहती है, जोकि सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें: CAA प्रदर्शन: महबूबा मुफ्ती का आरोप, भाजपा ने देश की हालत कश्मीर जैसी कर दी
गौड़ा ने कहा, मैं उन दो विश्वविद्यालय का नाम नहीं लूंगा जहां से विवाद शुरू हुआ...दुनिया जानती है। वामपंथ से प्रेरित लोग इन उन दोनों विश्वविद्यालय में हैं और प्रदर्शन वहीं से शुरू हुए। इस सप्ताह की शुरुआत में सीएए को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन शुरू हुए थे। मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, इन प्रदर्शनों का एकमात्र कारण राजनीतिक दलों का उकसावा है।
अन्य न्यूज़