कांग्रेस का आरोप आरएसएस प्रमुख को ख़ुश करने विधायक मसूद को निशाना बनाया जा रहा

Congress accused MLA Masood
दिनेश शुक्ल । Nov 6 2020 11:39AM

सलूजा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार को कार्यवाही करना ही है तो निष्पक्ष भावना से कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भोपाल के अंदर ही भाजपा नेताओं के 500 से अधिक अवैध रूप से अतिक्रमण है, सरकार उन पर भी कार्रवाई करें।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक अरिफ मसूद पर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही को कांग्रेस ने राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि आरएसएस प्रमुख के भोपाल आगमन पर उन्हें ख़ुश करने के लिये विधायक मसूद पर राजनीतिक प्रतिशोध व बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा याद रखे कि 10 के बाद 11 तारीख़ भी आयेगी और भाजपा के हर बदले की भावना से की गयी कार्यवाही का जवाब दिया जावेगा। सलूजा ने कहा कि उपचुनाव में हार सामने देख और अपनी सत्ता डगमगाने के डर से भाजपा बौखला गई है। जिसके चलते इस तरह की अन्यायपूर्ण व राजनीतिक प्रतिशोध की कार्यवाही को अंजाम देकर प्रदेश और भोपाल की जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन क्लास के बाद टाई से फांसी लगाकर मासूम ने दी जान

कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से प्रदेश की शिवराज सरकार जानबूझकर विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज पर अतिक्रमण की कार्यवाही कर रही है। जबकि विधायक मसूद के कॉलेज पर न्यायालय का स्टे है, उसके बावजूद भाजपा सरकार के इशारे पर कॉलेज में तोड़फोड़ की गई। सलूजा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार को कार्यवाही करना ही है तो निष्पक्ष भावना से कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भोपाल के अंदर ही भाजपा नेताओं के 500 से अधिक अवैध रूप से अतिक्रमण है, सरकार उन पर भी कार्रवाई करें। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 94 प्रतिशत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7756 हुई

दरअसल गुरूवार को भोपाल जिला प्रशासन ने भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था। प्रशासन का कहना है कि विधायक अरिफ मसूद ने भोपाल के बड़े तालाब के कैममेंट एरिया में अतिक्रमण कर निर्माण किया है जिसे जिला प्रशासन ने गिराया है। आरिफ मसूद ने एक सप्ताह पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल के इकबाल मैदान में रैली व प्रदर्शन किया था। जिसकी भाजपा नेताओं ने अवहेलना करते हुए इसे आतंकवाद का समर्थन बताया था। वही विधायक आरिफ मसूद पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़