मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन क्लास के बाद टाई से फांसी लगाकर मासूम ने दी जान
बताया जा रहा है कि मृतक सार्थक ने खिड़की से टाई बांधी और उससे लटक गया। ऑनलाइन क्लासेस में भी कुछ गड़बड़ होने की बात सामने आ रही है। वह थाटीपुर चौराहे के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मृतक सार्थक के परिजन से पता लगा है कि जिस टाई से उसने फांसी लगाई है उसे पिछले 6 दिन से वह रोज बांधना सीख रहा था।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक 11 साल के मासूम ने टाई को फाँसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। ग्वालियर के थाटीपुरा इलाके में रहने वाले अलकेश सक्सेना के 11 वर्षीय बेटे सार्थक ने ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के बाद बाथरूम में जाकर टाई से फांसी लगा ली। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र की दर्पण कॉलोनी में बुधवार शाम की है। घटना का पता उस समय चला जब परिजन उसे तलाशते हुए बाथरूम में पहुंचे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें: स्थानीय वस्तुओं के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार करेगी ब्रांडिंग
एक निजी कंपनी में इंजीनियर अलकेश सक्सेना का 11 वर्षीय बेटा सार्थक बुधवार शाम को घर पर ही ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा था। इसके बाद वह बाथरूम चला गया। जब काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं आया तो परिजन उसे तलाशते हुए कमरे में पहुंचे, लेकिन कमरा खाली था। कमरा खाली देखकर परिजन उसे तलाशते हुए बाथरूम में पहुंचे तो वह स्कूल की टाई से फांसी लगा चुका था। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलन के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें: बोरवेल में फंसे मासूम प्रह्लाद को बचाने में लगा प्रशासन, मध्य प्रदेश में ओरछा के पास की घटना
बताया जा रहा है कि मृतक सार्थक ने खिड़की से टाई बांधी और उससे लटक गया। ऑनलाइन क्लासेस में भी कुछ गड़बड़ होने की बात सामने आ रही है। वह थाटीपुर चौराहे के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मृतक सार्थक के परिजन से पता लगा है कि जिस टाई से उसने फांसी लगाई है उसे पिछले 6 दिन से वह रोज बांधना सीख रहा था। अभी हाल ही उसे टाई लगाने का शौक चढ़ा था। परिजन समझ नहीं पाए कि टाई उसकी मौत का कारण बनेगी। थाना प्रभारी थाटीपुर आरवीएस विमल ने बताया कि बच्चे के परिजन उसे उतारकर अस्पताल ले गए थे। इसलिए फोरेंसिक टीम को नहीं बुलाया गया। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया ये परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं। जल्द ही फोरेंसिक टीम से सीन रिक्रिएट कराकर घटना के समय के हालातों का पता लगाया जाएगा।
अन्य न्यूज़