सीडीएस की नियुक्ति पर सवाल उठा रही कांग्रेस भ्रमित पार्टी : जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस एक भ्रमित पार्टी है और उसके नेताओं के अलग अलग सुर होते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार उनके ट्वीट करते हैं और कांग्रेस के नेता इससे इतर कुछ और ही बोलते हैं।
नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जनरल बिपिन रावत की ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (सीडीएस) के रूप में नियुक्ति पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को ‘भ्रमित’ पार्टी बताते हुये बुधवार को कहा कि हर मुद्दे का राजनीतिकरण करना निंदनीय है। जावड़ेकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीडीएस एक नवसृजित व्यवस्था है और देश को इस पर गर्व होना चाहिये। अगर इस पर कोई राजनीति करता है तो यह निंदनीय है।’’
इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: क्या भाजपा करेगी CM पद के नाम का ऐलान? जावड़ेकर ने दिया यह जवाब
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस एक भ्रमित पार्टी है और उसके नेताओं के अलग अलग सुर होते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार उनके ट्वीट करते हैं और कांग्रेस के नेता इससे इतर कुछ और ही बोलते हैं।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल कास्त्रो, ग्वेरा की तरह नहीं हैं जैसा पहले लोगों ने समझ लिया था: जावड़ेकर
इससे साफ है कि कांग्रेस एक भ्रमित पार्टी है।’’उल्लेखनीय है कि रक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति ने सीडीएस के पद को सृजित करने की पिछले सप्ताह ही मंजूरी दी थी। इसके बाद सीडीएस नियुक्त किये गये जनरल रावत ने बुधवार को ही कार्यभार संभाला है। कांग्रेस ने जनरल रावत की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुये इसे सरकार का गलत फैसला बताया है।
अन्य न्यूज़