सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा, CM योगी ने अधिकारी से रिपोर्ट सौंपने को कहा

yogi
अभिनय आकाश । May 14 2020 10:42AM

पंजाब से पैदल बिहार जा रहे मजदूरों को कल रात मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे 6 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। जिसके बाद यूपी सरकार ने मृतक के परिजनों के 2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान कियाय़

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और प्रत्येक घायल को 50-50 हज़ार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। श्रमिकों के शवों को बिहार भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सहारनपुर मंडलायुक्त को जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने की आर्थिक पैकेज के पहले चरण की घोषणा, जानिए किसको क्या मिला

बता दें कि  पंजाब से पैदल बिहार जा रहे मजदूरों को कल रात मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे 6 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज ज़िले के रहने वाले हैं, वो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़