100 साल के बुजुर्गों को पोलिंग बूथ तक ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा चुनाव आयोग
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने राजधानी के दस जिलों में अब तक ऐसे 90 मतदाताओं की पहचान की है।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि राजधानी में 100 साल और इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक ले जाने और वापस लाने के लिहाज से वाहन सुविधा प्रदान की जाएगी और 12 मई को मतदान के दिन ऐसे शतायु मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने राजधानी के दस जिलों में अब तक ऐसे 90 मतदाताओं की पहचान की है।
इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग प्रज्ञा ठाकुर का नामांकन रद्द क्यों नहीं कर रहा : मायावती
सिंह ने बताया कि इस तरह के बंदोबस्त किये जाएंगे कि ऐसे बुजुर्ग लोग मतदान केंद्र तक जा सकें और वोट डालकर घर वापस आ सकें। मतदान केंद्रों पर उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया जाएगा। मकसद है कि उन्हें खास महसूस कराया जाए और उन्हें लगे कि उनका ख्याल रखा जा रहा है। सबसे ज्यादा ऐसे मतदाता दक्षिण पश्चिम दिल्ली में हैं जिनकी संख्या 16 है।
अन्य न्यूज़