Jammu-Kashmir के रण में आज होगी CM Yogi की एंट्री, हिंदू बहुल क्षेत्र में करेंगे प्रचार

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Sep 26 2024 12:55PM

26 सितंबर को आदित्यनाथ की रैलियां जम्मू और सांबा जिलों के जौरियन, आरएस पुरा, मढ़ और गुडवाल (रामगढ़) विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान आदित्यनाथ ने कठुआ में प्रचार किया था।

जम्मू कश्मीर के चुनावी रण में आज सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है। यही कारण है कि राज्य का सियासी पारा बढ़ गया है। योगी आदित्यनाथ हिंदू बहुल क्षेत्र में प्रचार करेंगे। सवाल ये है कि जम्मू कश्मीर में योगी की एंट्री से विपक्ष में हलचल क्यों तेज हो गई है? योगी के प्रचार से बीजेपी को कितना फायदा होने वाला है? आज कांग्रेस-एनसी या महबूबा पर निशाना साधेंगे योगी? हालाँकि, विधानसभा चुनाव में रैलियों को संबोधित करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला दौरा होगा।

इसे भी पढ़ें: 'राहुल गांधी की सात पीढ़ियां भी वापस नहीं ला सकती धारा 370', Jammu-Kashmir में शिवराज की हुंकार

26 सितंबर को आदित्यनाथ की रैलियां जम्मू और सांबा जिलों के जौरियन, आरएस पुरा, मढ़ और गुडवाल (रामगढ़) विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान आदित्यनाथ ने कठुआ में प्रचार किया था। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। छह जिलों में 26 सीटों के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन इनमें से 20 क्षेत्रों में 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में थोड़ा कम मतदान हुआ, जब कुल मतदान 60 प्रतिशत रहा था। 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: श्री माता वैष्णो देवी में 79%, पुंछ में 73% वोटिंग, जानें दूसरे चरण में कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत

अठारह सितंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में करीब 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। विधानसभा चुनाव 10 वर्षों के बाद हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि हजरतबल और रियासी जैसे कुछ स्थानों से अद्यतन जानकारी मिलने के साथ मतदान प्रतिशत में बदलाव हो सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़