Diwali के मौके पर बोले CM Yogi, जाति, क्षेत्र व भाषा के नाम पर बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का DNA

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Oct 31 2024 6:03PM

योगी ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी में कोई बुराई है तो छोड़ने का संकल्प लीजिए। आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए कहा, कुछ लोग जाति के नाम पर बांटते हैं, तो कुछ क्षेत्र या के नाम पर, अराजकता फैलाते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि भारत की ताकत सनातन धर्म से गहराई से जुड़ी हुई है और जाति, विश्वास, भाषा और धर्म से परे एकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज कोई जाति, कोई क्षेत्र और कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है। इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही DNA काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्ह मोहि मारा ते मैँ मारे...बहनो और भाइयो, बजरंगबली बनिए...जो रामभक्त है, वही राष्ट्रभक्त भी बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2024 | 'आपने जो भी मांगा, हमने पूरा किया, अब आपकी बारी है', अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ये बयान बना चर्चा का विषय

योगी ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसी में कोई बुराई है तो छोड़ने का संकल्प लीजिए। आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए कहा, कुछ लोग जाति के नाम पर बांटते हैं, तो कुछ क्षेत्र या के नाम पर, अराजकता फैलाते हैं। याद रखिए, जो तत्व बांट रहे हैं उनमें रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, अगर हम ऐसी ताकतों के बहकावे में आ गए और उन्हें मौका दिया तो वे फिर वही करेंगे.... गुंडागर्दी, अराजकता, दंगे। वे बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे। कहीं वे गरीबों की जमीन हड़प लेंगे, किसी व्यापारी का अपहरण कर लेंगे, किसी राहगीर को सड़क पर गोली मार देंगे, त्योहारों से पहले दंगे भड़का देंगे। 2017 से पहले ये लोग यही करते थे। 

इसे भी पढ़ें: Canada decision on Diwali: दिवाली पर कनाडा ने किया ऐसा ऐलान, दुनिया हो गई हैरान

अयोध्या में दीपोत्सव का नया विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार सुबह वनटांगिया गांव का दौरा किया और जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समुदाय से विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ सतर्क और एकजुट रहने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने या महिलाओं के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून की पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़