CM शिवराज का तेलंगाना दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित

Shivraj singh chouhan in telangana
सुयश भट्ट । Jan 7 2022 11:58AM

शिवराज ने हैदराबाद दौरे की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा कि- आज मैं हैदराबाद आ रहा हूं। तेलंगाना सरकार जिस तरह नागरिकों के साथ भेदभाव और उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदेश के नागरिकों के हितों तथा लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी शुक्रवार को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री तेलंगाना सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।  हैदराबाद में दोपहर 12 बजे शिवराज जनसभा को संबोधित करेंगे। 

सीएम शिवराज ने हैदराबाद दौरे की जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा कि- आज मैं हैदराबाद आ रहा हूं। तेलंगाना सरकार जिस तरह नागरिकों के साथ भेदभाव और उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश के नागरिकों के हितों तथा लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें:मथुरा : बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन से पहले दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिेपोर्ट 

आपको बता दें कि तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर सांसद बी संजय कुमार को रविवार की रात उस समय हिरासत में लिया गया। जब उन्होंने राज्य सरकार के आदेश (नंबर 317) के खिलाफ शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए ‘जागरण’ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस आदेश से शिक्षकों और अन्य लोगों के तबादलों से उनके हितों को ठेस पहुंची है। तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करने पर पुलिस ने हिरासत में लिया था।

इसे भी पढ़ें:जोरहाट से मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के साथ ही ‘बुली बाई’ मामला सुलझ गया है: दिल्ली पुलिस 

वहीं अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बेजेपी ने पुलिस की कार्रवाही को ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ करार दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़